Breaking News

ITI कर मां के दरबार में 56 वर्षों से खिलौने की दुकान सजाते आ रहे नागेश्वर



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : आईटीआई प्रशिक्षित कुल्हड़िया निवासी 70 वर्षीय नागेश्वर मालाकार 56 वर्षों से हर साल शारदीय नवरात्र में जिले के परबत्ता प्रखंड के श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी के प्रागंण में खिलौना बेचते आ रहे है. 15 साल के उम्र से ही प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्रा में बिशौनी के अतिप्राचीन सिद्ध पीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर के प्रागंण में खिलौने की फुटपाथ पर दुकान सजाते आ रहे नागेश्वर मालाकार ने बताया कि उनपर मां दुर्गा की असीम कृपा हैं और आज उनके पास पक्का का घर है, जो कभी झोपड़ी का हुआ करता था. साथ ही परिवार में खुशहाली है.

साथ ही वो बताते हैं कि यहां की जो भी कमाई होती है, उसे वे मां के द्वारा प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं और यहां की कमाई से उन्हें इतना संतुष्टी मिलती है कि वे इसे बयान नही कर सकते. वहीं नागेश्वर मालाकार कहते हैं कि श्री चतुर्भुजी दुर्गा में असीम शक्ति है और जो सच्चे मन से यहां आते है, उनकी झोली खाली नहीं जाती है. 

मालूम हो कि परबत्ता प्रखंड के दर्जन भर अधिक दुर्गा मंदिरों में शारदीय नवरात्र मनाया जाता है. साथ ही मेला के आयोजन की भी पुरानी परंपरा रही है. नागेश्वर मालाकार को श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी पर काफी आस्था एवं विश्वास है. वहीं पर वे प्लास्टिक बिछाकर बच्चों का खिलौना बेचते हैं. इन खिलौनों में गुड़िया, जेसीबी, बंदुक, टैक्टर, बस , चापानल, चुल्हा, कीचन सेट आदि बच्चों को आकर्षित कर रहा है.


Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!