
शहर के दाननगर में व बस स्टैंड के समीप खुलेगा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नगर परिषद कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा शनिवार को उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत नगर क्षेत्र में हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर की स्थापना एवं संचालन को लेकर किया गया था. जिसका उद्घाटन नगर सभापति सीता कुमारी एवं संचालन जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार ने किया.
इस अवसर पर नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी क्षेत्र में हेल्थ एन्ड वेलनेंस सेंटर खोला जायेगा. इस सेंटर पर शहर के आमजनों के लिए वो सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो सदर अस्पताल में मिलता है. वहीं ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जायेगा एवं उन्हें आवश्यक दवा भी दिया जायेगा. जहां परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित सेवा भी उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही गैर संचारी रोग कैंसर, लकवा, हृदयाघात की पहचान एवं मधुमेह, उच्चरक्तचाप की समुचित इलाज और दवाई भी उपलब्ध रहेगी.
मौके पर बताया गया कि हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेंटर शहर में दो जगह पर खुलेगा. जिसमें एक वार्ड नंबर 01 के दान नगर में और दूसरा वार्ड नं 26 के बस स्टैंड के पास खोला जायेगा. वहीं बताया गया कि यह सेंटर सरकार द्वारा चिन्हित वैसे मलीन बस्ती में खोला जाना है जो कि सदर अस्पताल से दूर हो.
कार्यशाला में मुख्य रूप से नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सिविल सर्जन अजय कुमार सिंह, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, उपाधीक्षक डॉ प्रयासी, नगर पार्षद आफरीन बेगम, रणवीर कुमार, विजय यादव, दीपक चंद्रवंशी, लीना श्रीवास्तव, मृदुला साहु, पूर्व नगर पार्षद रविशचंद्र , नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा, कुंजबिहारी पासवान सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.