Breaking News

जेपी के पदचिन्हों पर चलते हुए सीएम नीतीश कर रहे न्याय के साथ विकास

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 42वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जदयू के जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. मौके पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नमन किया गया व उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई. 

इस अवसर पर बबलू मंडल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश में कांग्रेस शासनकाल के दौरान हो रहे आम जनता के दमन के खिलाफ लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रान्ति का आह्वान किया था. वे जनता के सच्चे सेवक थे औल इसी वज़ह से उन्हें लोकनायक की उपाधि दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ही सीएम नीतीश कुमार के प्रेरणास्रोत रहे हैं और वे 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के बाद लगातार लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पदचिन्हों पर चलते हुए बिहार की आम जनता के लिए न्याय के साथ विकास कर रहे हैं. 

इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, पंकज कुमार गुप्ता, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष बिक्रम यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अमरेश कुमार, विकाश कुमार सिंह, आमोद कुमार सिंह, नवल सिंह, पंकज ठाकुर मौजूद थे. इस आशय की जानकारी पार्टी के जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन के द्वारा दिया गया.


Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!