Breaking News
IMG 20211009 WA0105

जन्मदिन पर कर गए ऐसा कि किसी को मिल गई नई जिन्दगी



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : वैसे तो अमूमन जन्मदिन पर केक काट जश्न मनाया जाता है. लेकिन जिले के एक युवा अपने जन्मदिन पर ऐसा कुछ कर गये कि किसी अन्य को नई जिन्दगी मिल गई.

BannerMaker 21122020 135916

दरअसल सदर अस्पताल में इलाजरत अमृता नाम की एक छोटी सी बच्ची के लिए रक्त की जरूरत थी और उनके परिजन रक्त की उपलब्धता को लेकर दो दिनों से परेशान थे. मामले की जानकारी वार्ड पार्षद रणवीर कुमार तक पहुंची और बच्ची को सहयोग करने को लेकर वे सक्रिय हो गए. जिसके बाद टीम मनोहर रक्त वीर के सक्रिय सदस्य छात्र नेता रौशन कुमार व सुजीत कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और इलाजरत बच्ची के लिए रक्तदान किया.

वहीं रौशन ने बताया कि आज उनका जन्मदिन है और इस अवसर पर किसी जरूरतमंद को उनका रक्त काम आ गया, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. साथ ही उन्होंने सेवा करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को मदद का संकल्प लेने की आज जरूरत है. वहीं उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने की अपील किया.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!