Breaking News

दूसरे चरण के चुनाव में इन दो उम्मीदवारों की लॉटरी से खुली किस्मत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतगणना शनिवार को संपन्न हुआ. इस क्रम में जिले के परबत्ता प्रखंड के दो वार्ड के प्रत्याशियों को एक समान मत प्राप्त हुए था. जिसके बाद लॉटरी सिस्टम के जरिए विजेता घोषित करने की नौबत आन पड़ी. 

मिली जानकारी के मुताबिक कोलवारा पंचायत के वार्ड संख्या 12 से कुल आधा दर्जन महिला प्रत्याशी मैदान में थीं. इस वार्ड में सभी के बीच कांटे का मुकाबला था. जहां से संगीता देवी एवं उषा देवी 140-140 मतों के साथ विजेता की दहलीज पर आकर अटक गईं. उधर लगभग ऐसी ही स्थिति सौढ़ दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 7 में भी देखने को मिला. जहां नूतन देवी एवं रेखा देवी को बराबर 84-84 मत प्राप्त हुआ. बाद में इन दोनों का फैसला चुनाव आयोग के निर्देश पर लॉटरी सिस्टम के जरिए किया गया. जिसमें कोलवारा पंचायत के वार्ड नंबर 12 से संगीता देवी एवं सौढ़ दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 7 से रेखा देवी को विजेता घोषित किया गया. 

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा नियमानुसार दोनों वरीय अधिकारी के समक्ष दोनों वार्ड सदस्य उम्मीदवार की ओर से उनके पांच-पांच समर्थकों को गवाह के रूप में बुलाया गया. जिसके बाद दोनों के नाम की पर्ची एक बंद डब्बे में डाली गई  और फिर एक अंजान व्यक्ति का चयन कर उनसे पर्ची निकालने को कहा गया. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई. पदाधिकारियों ने बताया कि प्रक्रिया से पूर्व दोनों वार्ड सदस्यों से सहमति पत्र भरवाया गया, ताकि भविष्य में उनके द्वारा दोबारा किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज ना कराई जा सके.

इस प्रक्रिया की चर्चा दोनों ही पंचायतों में चल रही है. कोई इसे किस्मत का खेल बता रहा है, तो कोई मतगणना प्रक्रिया का अहम हिस्सा. बरहाल दोनों ही जगहों से जीत दर्ज करने वाली वार्ड सदस्य अपनी-अपनी जीत को लेकर उत्साहित हैं . दूसरी ओर लॉटरी सिस्टम में पराजित रही उम्मीदवार व उनके समर्थकों के बीच मायूसी है. बताते चलें कि सौढ़ दक्षिणी पंचायत वार्ड नंबर 7 से लॉटरी में उपविजेता नूतन देवी बीस वर्षों से वार्ड सदस्य के पद पर रहीं थीं.


Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!