तीसरे चरण के चुनाव को लेकर परबत्ता में ईवीएम सीलिंग कार्य आरंभ
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिंग का कार्य शुरू हो गया है. 8 अक्टूबर को परबत्ता प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के बचे 7 पंचायतों में ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए मतदान होना है. बता दें कि इन पंचायतों में अलग-अलग पदों से कुल 646 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. आईटी भवन में ईवीएम सीलिंग का कार्य सोमवार को शुरू हो गया है.
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि देर शाम ईवीएम सीलिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कन्हैयाचक इंटर विद्यालय में बनाए गए पोलिंग पार्टी डिस्पेचर स्थल का मुआयना किया. मौके पर उन्होंने कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. गौरतलब है कि यहां के सात पंचायतों में कुल 98 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्राथमिक विद्यालय बिठला एवं नयागांव राजपूत टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा. इन केंद्रों पर आवश्यक सुविधा को ध्यान में रखकर तैयारी शुरू कर दी गई है.
कन्हैयाचक मैदान मे गठित वाहन कोषांग में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वाहनों को लेकर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बताया जाता है कि मतदान कार्यों में करीब डेढ़ सौ वाहनों की आवश्यकता है. जिसको लेकर वाहन मालिकों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि वे समय पर वाहन जमा कर दें.
वाहन कोषांग स्थल पर जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार लगातार कैंप कर रहे थे. वहीं पदाधिकारी ने बताया कि वाहन संग्रह का कार्य लगातार जारी है और वाहन मालिकों को भुगतान से संबंधित किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. मौके पर लॉग बुक तैयार किया जा रहा था.
मंगलवार तक निर्धारित संख्या के मुताबिक वाहन संग्रह कर लिया जाएगा. मतदान प्रक्रिया को सुगमता पूर्वक पूरा करने को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है.