लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शहर के बलुआही स्थित गांधी पार्क में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. वहीं उनके विचारों को याद किया गया और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने किया.
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा गांधी जयंती पर जिले के विभिन्न मंडलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया किया गया. इस क्रम में स्वच्छता का संदेश दिया गया और स्वच्छता के प्रति सजग रहने की बातें कही गई. वहीं बताया गया कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ व स्वस्थ समाज की स्थापना की बातें कही थी.
मौके पर भाजपख किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ज्ञानदेव कुशवाहा, मत्स्य जीवी मंच के जिलाध्यक्ष राजेश साहनी, नगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार निराला, अमित कुमार, नगर कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, नंदू कुमार, चंदन कुमार,कन्हैया कुमार, प्रतीक, आर्यन, पीयूष राज, प्रियंका राज, दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

