Breaking News

परबत्ता प्रखंड के 7 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 646 उम्मीदवार


लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के सात पंचायतों में 8 अक्टूबर को वोटिंग होना है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए 1 एवं सात पंचायतों में मुखिया के 7 पद है. जिसमें से वैसा पंचायत से मुखिया पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया और वे निर्विरोध रहे हैं. जबकि शेष 6 मुखिया पद के लिए मतदान होना है. 

वहीं बताया गया कि सरपंच पद के सात, पंचायत समिति सदस्य पद के 9 पदों के लिए चुनाव होना है. जबकि पंच सदस्य के 93 पद थें. जिसमें 29 उम्मीदवार निर्विरोध रहे हैं और 64 पद के लिए चुनाव होना है. जबकि वार्ड सदस्य के 93 पदों में से 3 पर उम्मीदवार निर्विरोध रहे हैं और 90 पदों के लिए चुनाव होना है. कुल मिलाकर 177 पदों के लिए चुनाव होना है.


जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 से 6 उम्मीदवार,
मुखिया पद के लिए 55 , सरपंच पद के लिए 38, पंचायत समिति सदस्य के लिए 53, पंच सदस्य के लिए 147, वार्ड सदस्य के लिए 347 सहित कुल 646 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिसमें सबसे अधिक मुखिया पद के लिए 17 उम्मीदवार कबेला पंचायत से एवं उसके बाद 13 उम्मीदवार पिपरा लतीफ पंचायत से चुनावी मैदान में हैं. 


गौरतलब है कि माधवपुर पंचायत में 13, कबेला में 15, दरियापुर भेलवा में 9, जोरावरपुरा में 17 , पिपरा लतीफ में 15, देवरी में 12, एवं वैसा पंचायत में 12 वार्ड हैं. जबकि माधवपुर पंचायत में 7016, कबेला में 8432, दरियापुर भेलवा में 4768, जोरावरपुरा 9473, पिपरा लतीफ से 10956, देवरी में 7573, एवं बैसा पंचायत में 6175 मतदाता हैं. माधवपुर पंचायत में 13, कबेला में 15, दरियापुर भेलवा में 9, जोरावरपुरा 18, पिपरा लतीफ में 19, देवरी में 12, बैसा में 12 मतदान केन्द्र सहित कुल 98 मतदान केन्द्र हैं.

Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!