Breaking News
IMG 20210930 WA0143

दूसरे चरण की मतगणना कल से, प्रत्याशियों के लिए बेकरारी की रात

20210930 195807

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 एवं 18 के 12 पंचायतों के 1262 प्रत्याशियों के लिए आज की रात बेकरारी की रात साबित हो सकता है. जिला मुख्यालय के बाजार समिति में कल मतगणना का कार्य शुरू होगा. जो कि दो अक्टूबर तक चलेगा. मतदान के साथ प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम एवं मतपेटियों में बंद हो गया था. कल ईवीएम एवं मतपेटियों के मतों का निर्धारित काउंटर पर गणना किया जाएगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. पंचायतवार सभी पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मतगणना का कार्य 19 टेबल पर होना है.

बुधवार की वोटिंग के बाद प्रत्याशियों के जीत-हार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा. इधर परिणाम के कयासों से प्रत्याशी एवं उनके समर्थक की नींद गायब है.

20210930 195606

परबत्ता प्रखंड के 12 पंचायत में संपन्न हुए मतदान के बाद मतगणना में शामिल होने वाले अभ्यर्थी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बड़ी संख्या में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से काउंटर पर अफरा तफरी का माहौल देखा गया. भीड़ को देखते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने काउंटरों की संख्या लगभग दोगुनी कर दी. पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड एवं पंच सदस्य को मतगणना अभिकर्ता का प्रमाण पत्र बनाने की आवश्यकता नहीं है. प्रत्याशी प्रमाण पत्र दिखाकर प्रवेश कर सकते हैं या उनके अभिकर्ता को भी अंदर जाने की इजाजत होगी. जबकि जिला परिषद, मुखिया पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच पद के उम्मीदवारों का मतगणना अभिकर्ता पहचान पत्र बनाया जा रहा है.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!