Breaking News

शहर के मुख्य मार्गों की होगी स्वीपिंग मशीन से सफाई

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नगर परिषद बोर्ड की बैठक गुरूवार को नगर सभापति सीता कुमारी की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ के मद्देनजर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर पार्षदों से सुझाव लिया गया. वहीं नगर सभापति सीता कुमारी ने पूजा समिति के सदस्यों के साथ स्थानीय पार्षद के समन्वय बनाने पर बल देते हुए कहा कि पूजा के प्रसाद के दिन आवश्यकता अनुसार डस्टबिन की व्यवस्था और सफाईकर्मियों की उपलब्धता को लेकर सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता है. मौके पर स्वक्षता निरीक्षक को दुर्गा पूजा में सफाई से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिलने की हिदायत दी गई. 

वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता को कहा गया कि दुर्गा पूजा पंडाल सहित शहर की सफाई में किसी भी तरह की कमी नहीं दिखे, इसके लिए वे स्वयं कार्यों की मॉनिटरिंग करें. साथ ही शहर के बारह वार्डों में आउटसोर्सिंग से सफाई किये जाने के मद्देनजर एनजीओ को आगामी पर्व को देखते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. साथ ही डोर टू डोर कचड़ा संग्रहण नहीं करने की शिकायत पर डोर टू डोर कचड़ा संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

मौके पर बताया गया कि शहर के एम जी मार्ग, थाना रोड, रेलवे ओवरब्रिज, नगरपालिका रोड, कचहरी रोड, मील रोड एवं एस डी ओ रोड में रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई की जायेगी और नगर परिषद द्वारा सफाई से संबंधित बहुत सारे उपस्कर की खरीद हुई है. जिसमें रोड स्वीपिंग मशीन, कॉम्पेक्टर, डोर टू डोर क्लैशन के लिए मैजिक आदि शामिल है. साथ ही बताया गया कि दो बड़ा सैक्शन मशीन क्रय किया जाना है. जबकि पूर्व से सफाई कार्य में लगे ट्रैक्टर, टैम्पू सहित अन्य सफाई उपस्करों को रखने के लिए प्राथमिक विद्यालय बलुआही के पास खाली पड़ी नगर परिषद के जमीन पर गैरेज निमार्ण किया जायेगा.

वहीं शहर में लग रहे स्ट्रीट लाइट के बारे में नगर सभापति सीता कुमारी ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग एम जी मार्ग से राजेन्द्र चौक होते हुए बखरी बस स्टैंड तक, कचहरी रोड, थाना रोड, मील रोड, एस डी ओ रोड आदि में लाइट लगाया जा चुका है और अब दुर्गा पूजा स्थलों पर  लाईट लगाया जा रहा है. इस अवसर पर शहर के क्षतिग्रस्त क्रॉस ड्रेन का निर्माण एवं मरम्मत को लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि स्टेशन रोड के क्रॉस ड्रेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. जबकि शेष का भी कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.
बैठक में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार, विजय यादव, हेमा भारती, अजय चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, दीपक चंद्रवंशी, लीना श्रीवास्तव, मृदुला साहू, बबीता देवी, रिंकी देवी, नगर प्रबंधक राजीव झा, कनीय अभियंता रौशन कुमार, प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!