Breaking News
IMG 20210929 WA0176

परबत्ता : शांतिपूर्ण माहौल के बीच 60.8 प्रतिशत मतदान

BannerMaker 21122020 135916

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले के परबत्ता प्रखंड के दो जिला परिषद क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 एवं 18 के 12 पंचायतों में 187 मतदान केन्द्रों पर विभिन्न पदों के लिए बुधवार को वोटिंग हुआ और कुल 328 पदों के लिए 1262 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम एवं मतदान पेटी में बंद हो गया. हलांकि मतदान शुरू होते ही कई मतदान केंद्रो पर तकनीकी समस्या भी देखने को मिली. कहीं बायोमेट्रिक तो कहीं ईवीएम मशीन का बटन काम नहीं कर रहा था. लेकिन शिकायत मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समस्या का तुरंत हल कर वोटिंग कार्य शुरू करा दिया गया.

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया है कि 60.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. उधर द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर परबत्ता प्रखंड में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. जिसमें मतदान केन्द्र संख्या 73 हरिवंश उच्च विद्यालय महद्दीपुर पश्चिम खंड एवं मतदान केंद्र संख्या 271 रामावती उच्च विद्यालय तेमथा का नाम शामिल था. आदर्श मतदान केन्द्र को रंगीन परदे एवं मुख्य द्वार को गुब्बारे से सजाया गया था. साथ ही वहां मेडिकल टीम की भी तैनाती थी.

IMG 20210929 WA0125

मतदान के दोरान डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी अमितेश कुमार विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे. इस क्रम में डीएम व एसपी सियादपुर अगुवानी स्थित मतदान केंद्र पर भी पहुंचे. जिसके बाद डीएम व एसपी का काफिला 296 नंबर बूथ पर पहुंचा.

20210930 19560620210930 195807

डीएम व एसपी ने मध्य विद्यालय कोलबारा स्थित मतदान केंद्र संख्या 144, 145, 146 एवं 147 का भी जायजा लिया. साथ ही केंद्र संख्या 135 एवं 136 का भी निरीक्षण किया गया. दूसरी ओर डीडीसी अभिलाषा शर्मा, एसडीएम शत्रुंजय मिश्रा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र यादव, गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, एसडीपीओ मनोज कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद शफीक आलम, अपर एसडीओ चंद्र किशोर कुमार, परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ अंशु प्रसुन सहित पुलिस पदाधिकारी भी विभिन्न बूथों का जायजा लेते रहे.

IMG 20210929 WA0179

पहली बार मतदान कर रहे छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी गई. मतदान केन्द्र संख्या 296 पर छात्रा जूही कुमारी, माधुरी कुमारी, मतदान केन्द्र संख्या 121 पर वेदांत राज , ऐश्वर्या, राजेश्वरी, वेनू आदि ने पहली बार मतदान किया. जबकि मतदान केन्द्र संख्या 9 पर राजनंदिनी कुमारी ने पहली बार मतदान किया.

मतदान के प्रति वृद्ध व बुजुर्गों में भी दिखा जोश

मतदान को लेकर वृद्ध, बुज़ुर्ग मतदाता भी मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस क्रम में मतदान केन्द्र संख्या 118 पर 103 वर्षीय महिला चंद्रमा देवी , मतदान केन्द्र संख्या 148 पर 102 वर्षीय महिला चंद्रीका देवी, लगार पंचायत अंतर्गत हरिणमार निवासी 94 वर्षीय वृद्ध महिला झावो देवी ने मतदान केन्द्र पहुंच कर वोटिंग किया. मतदान केंद्र संख्या 121 पर 92 वर्षीय भूल चौधरी , 85 वर्षीय उर्मिला देवी, 82 वर्षीय शंकुतला देवी एवं मतदान केन्द्र संख्या 282 पर 81 वर्षीय रामसखी देवी ने मतदान किया.

IMG 20210929 WA0175

IMG 20210929 WA0174

IMG 20210929 WA0172

IMG 20210929 211056

मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए बालू भरे बोरे रख बनाया गया था रास्ता

बाढ से प्रभावित प्राथमिक विद्यालय तेमथा करारी शर्मा टोला मतदान केन्द्र संख्या 263 पर वृद्ध महिला 75 वर्षीय मकिया देवी मतदान करके लौट रहीं थीं. उसी समय डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी अमितेश कुमार उक्त मतदान केन्द्र पर पहुंचे तथा वृद्ध मतदाता से बातचीत भी किया.

IMG 20210929 WA0253

IMG 20210929 WA0252

बाढ़ प्रभावित इस मतदान केन्द्र पर पहुंचने के लिए बोड़ी में बालू भरकर पगडंडी तैयार किया गया था. जिसपर चल मतदाता मतदान केन्द्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!