Breaking News

सुरक्षा की चाक-चौबंध व्यवस्था के बीच 187 बूथों पर मतदान बुधवार को



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिले के परबत्ता प्रखंड के 12 पंचायतों के 187 बूथों पर बुधवार को मतदान होना है. जिसको लेकर डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं एसपी अमितेश कुमार ने मंगलवार को कन्हैयाचक इंटर स्तरीय विद्यालय मैदान के प्रांगण में बनाए गए डिस्पैच स्थल पर मतदानकर्मी एवं पुलिस के जवानों को भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने का निर्देश दिया. वहीं चुनाव के दौरान सुरक्षाकर्मियों को असामाजिक तत्वों पर खास नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा गया कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही मतदान कार्य के दौरान कोई दिक्कत आने पर शीघ्र कंट्रोल रूम से संपर्क करने का निर्देश दिया गया. 

मौके पर डीएम ने कहा कि मतदान के लिए शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है. लेकिन यदि मतदाता लाइन में खड़े हैं तो मतदान कार्यक्रम चलता रहेगा. मतदान केंद्र पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है तथा साथ ही बूथों पर कोविड टीकाकरण अभियान भी चलेगा.

वहीं एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया जाएगा. हर पंचायत को 2 सेक्टरों में बांटा गया है. जहां सेक्टर पेट्रोलिंग, जोनल पेट्रोलिंग के अलावा सुपर जोनल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. पेट्रोलिंग में मजिस्ट्रेट के साथ थाना अध्यक्ष, इंस्पेक्टर एवं डीएसपी रैंक के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान केंद्र के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाया गया है. भीड़ इकट्ठा होने पर निरोधात्मक कार्रवाई के आदेश दिया गया हैं. मतदान के दौरान कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 
मौके पर अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्रा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र यादव, डीडीसी अभिलाषा शर्मा, गोगरी के एसडीओ अमन कुमार सुमन, डीएसपी मनोज कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद शफीक आलम, अपर एसडीओ चंद किशोर कुमार सिंह, बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार, सीओ अंशु प्रसून आदि मौजूद थे. 


Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!