Breaking News
IMG 20210923 001400

विभिन्न पदों के 18 अभ्यार्थियों ने लिया नाम वापस, शेष 678 चुनावी मैदान में



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के सात पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए नामांकन व संवीक्षा के बाद कुल 18 अभ्यार्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए है. निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया है कि वैसा पंचायत से मुखिया पद के लिए एकल नामांकित पिंकी कुमारी निर्विरोध रहीं हैं. जबकि विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले 10 अभ्यार्थियों ने अपना-अपना नाम वापस ले लिया है. साथ ही सरपंच पद के 1, पंचायत समिति पद के 2, वार्ड सदस्य पद के 4, पंच सदस्य पद के 1 सहित कुल 18 अभ्यार्थी चुनावी मैदान से बाहर हो गए हैं.

BannerMaker 21122020 135916

बता दे कि 7 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए 696 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा कराया था और अब नाम वापसी के बाद 678 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. कई पंचायतों में मुकाबला दिलचस्प होने के आसार है. यहां 8 अक्टूबर को मतदान निर्धारित है.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!