Breaking News

करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक कन्हैयाचक गांव निवासी बम शंकर चौधरी का पुत्र 30 वर्षीय नीतीश कुमार उर्फ भूको चौधरी बताया जाता है. 

कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार टूटे हुए बिजली के तार को जोड़ने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. हादसे के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. साथ ही अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक डॉ विनय कुमार विमल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

ग्रामीणों के अनुसार नीतीश कुमार अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी और उसे 6 माह का एक पुत्र है. घटना के बाद से मृतक की पत्नी गुड़िया कुमारी लगातार बेसुध हो जा रहीं थीं. साथ ही इकलौते बेटे के चानक काल के गाल मे समा जाने से माता रिंकू देवी के आंसू थम नहीं रहे थे.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. जिसकी मौत से उनके माता पिता एवं पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. गौरतलब है कि परबत्ता प्रखंड में 15 दिनों के अंदर करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है .


Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!