Breaking News
IMG 20210926 172914

3 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

20210919 191737

20210919 210447

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मानसी प्रखंड के खुटियां पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, एकनियां में रविवार को उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बच्चों को दो बूंद पोलियो खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. साथ ही सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने भी बच्चों को अपने हाथों से पोलियो की खुराक पिलाई.


वहीं बताया गया कि अभियान के तहत 5 वर्ष से कम उम्र के लगभग 3 लाख से अधिक शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जानी है. साथ ही जानकारी दी गई कि अभियान 26 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा. इस दौरान पोलियो खुराक देने वाली टीम घर-घर भ्रमण कर वांछित उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे.

20210921 021906

20210921 015221

मौके पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि 5 वर्ष से कम आयु बच्चे खुराक से वंचित ना रहे. वहीं बताया गया कि आंगनवाड़ी के सेविका व सहायिक एवं स्वास्थ्यकर्मी द्वारा घर-घर भ्रमण कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे.

20210921 205828

20210922 202935

मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी देवनंदन पासवान, एसीएमओ डॉक्टर आर एन चौधरी, डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ वरूण सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260129 WA0009

पुलिस ने ₹25,000 के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, 34 संगीन मामलों में था वांछित

पुलिस ने ₹25,000 के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, 34 संगीन मामलों में था वांछित

error: Content is protected !!