Breaking News
IMG 20210925 WA0392

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मचा कोहराम

20210922 202935

20210921 205828

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कुल्हड़िया गांव में शनिवार की दोपहर हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से परबत्ता के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी.

मृतक की पहचान सुरेश शाह के पुत्र 40 वर्षीय अरविन्द साह के रूप में किया गया है. जबकि घायल धर्मेंद्र कुमार एवं सरफराज बताया जाता है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

20210921 015221

20210921 021906

उधर ग्रामीणों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजन को आपदा के तहत अनुदान देने की मांग की है. बताया जाता है कि मृतक अरविन्द साह मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था. कहा जा रहा है कि वो धर्मेंद्र और सरफराज के साथ ट्रक पर केला लोड करने के बाद कुल्हड़िया भोरकाठ सड़क से वापस गांव की ओर लौट रहा था. इसी दौरान में सड़क पर झुके तार को लकड़ी से उपर उठाने के क्रम में सभी उपर से गुजरने वाले हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. हादसे में अरविन्द कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अस्पताल से घायलों को चिकित्सक विनय कुमार विमल ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि तार इतना नीचे है कि वहां से गुजरने वाले लोगों मको हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने बिजली विभाग से कई बार तार को ऊपर करने की गुहार लगाई थी. लेकिन विभाग के द्वारा पहल नहीं किया गया. मोहम्मद मुर्तजा, अमन कुमार, अशोक साह का आरोप है कि कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. ऐसे में ग्रामीणों ने मृतक एवं जख्मी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

20210919 210447

20210919 191737

घटना की जानकारी मिलते हीं सीओ अंशु प्रसून अस्पताल पहुंचे. मौके पर पहुंचे सहायक अवर निरीक्षक पंचम कुमार राही ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!