Breaking News
IMG 20210924 WA0001

डाका कांड का उद्भेदन : लूट के कई सामानों के साथ हथियार भी बरामद, 4 की गिरफ्तारी

20210919 191737

20210919 210447

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के चौथम थाना के तेलौंछ गांव के भीषण डकैती कांड का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता मिली है. चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कुछ जेवरात व अन्य सामान भी बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने हथियार व कारतूस भी बरामद किया है.

उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर की रात तेलौंछ के कुंदन कुमार सिंह के घर में तीज व्रत कर रही महिलाओं को हथियार के बल पर बदमाशों ने कब्जे में लेकर उनके शरीर से लगभग 13 भर सोने के गहने उतरवा लिये थे. साथ ही हथियार का भय दिखाकर ट्रंक में रखे फसल बिक्री के तीन लाख पचास हजार रुपये, कीमती कपड़े आदि लूटकर फरार हो गए थे. इस घटना का पुलिस ने 15 दिनों के अंदर उद्भेदन कर दिया है.

शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी व लूटे गए सामानों की बरामदगी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी व तकनीकी शाखा के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर बीती रात छापेमारी की गई. इस क्रम में अमनी के संजय सिंह व लगमा के भरत कुमार के विरूद्व अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में संजय सिंह के पास से एक जोड़ी चांदी का पायल एवं पीड़ित एक महिला का आधार कार्ड बरामद किया गया. जिसके बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना दोष स्वीकार कर लिया. साथ ही उनके द्वारा घटना में सहयोगी रहे व्यक्तियों के नाम उजागर करने के बाद पुलिस टीम ने बेलदौर थाना क्षेक्ष के दिनेश राम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनकी तलाशी के दौरान पुलिस ने लोडेड एक मास्केट, 18 कारतूस, एक जोड़ी चांदी का पायल, एक मोबाइल बरामद किया गया.

20210921 021906

20210921 205828

मौके पर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दिनेश राम ने पूछताछ के दौरान अपना दोष स्वीकार करते हुए घटना में पंकज कुमार के भी संलिप्त होने की बात उजागर किया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के चित्रगुप्त थाना क्षेत्र स्थित पंकज कुमार के किराये के मकान पर छापेमारी किया. इस क्रम में पुलिस ने सोने का तीन ढ़ोलना, करीब दो भर सोना, पीड़ित एक महिला का आधार कार्ड, 50 हजार नगद सहित अन्य कांडों में लूटे गये सोने व चांदी का आभूषण बरामद किया. पुलिस ने मामले के एक अन्य अभियुक्त सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा निवासी पंकज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसपी ने बताया कि कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं. बहरहाल लूट कांड का उद्भेदन व बदमाशों की गिरफ्तारी जिला पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

20210921 015221

20210922 202935

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!