Breaking News
IMG 20210924 WA0173

बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत

20210922 202935

20210921 205828

20210921 015221

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के ददरोजा गांव में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने गोलीमार कर एक अधेड़ की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान ददरोजा निवासी रामरूप शर्मा के पुत्र 50 वर्षीय हीरालाल शर्मा उर्फ हीरो शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.

IMG 20210829 225712 733

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुर्बन पंचायत अंतर्गत ददरोजा गांव निवासी हीरालाल शर्मा गुरुवार की देर शाम को गांव में सत्संग देखने गया हुआ था. इसी दौरान जैसे ही वह सत्संग से निकल कर दुकान की तरफ गया कि बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जाता है कि गोली अधेड़ के सिर में लगी और वह वहीं गिर गया. जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से उसे घायलावस्था में इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया और वहां से बेगूसराय ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

20210921 021906

20210919 210447

20210919 191737

अधेड़ का शव ददरोजा पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे 3 पुत्र, पत्नी एवं मां को छोड़कर गये हैं. उधर बेलदौर थाना की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.


Check Also

Khagaria SP Rakesh Kumar 1766152800830

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!