Breaking News
IMG 20210924 WA0079

सियादतपुर अगुवानी पंचायत में मुखिया पद के लिए मुकाबला दिलचस्प होने का आसार

20210922 202935

20210921 205828

20210921 015221

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र): प्रसिद्ध उत्तर वाहिनी गंगा तट पर अवस्थित सियादतपुर अगुवानी में पंचायत चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. इष पंचायत में 2001 से लेकर अबकक प्रमोद हजारी, रीना देवी, अंजु कुमारी एवं पिंटू कुमार को मुखिया पद पर जीत अर्जित कर चुके हैं. इस वर्ष मुखिया पद के लिए निर्वतमान मुखिया पिंटू कुमार समेत 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें से दो महिला एवं 5 पुरुष प्रत्याशी हैं. जबकि पंचायत समिति के दो पद पर कुल 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमें एक युवा नवनीत कुमार का भी नाम शामिल है. वहीं सरपंच पद के लिए 5 तथा 19 वार्ड में लगभग 62 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. साथ ही इसी पंचायत से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सुमिता देवी राय, मनीष कुमार उर्फ मनोज चौधरी एवं उनकी पत्नी सियादतपुर अगुवानी पंचायत की पूर्व मुखिया अंजू कुमारी भी प्रत्याशी के रूप में नामांकित है. इस पंचायत में कुल 9645 मतदाता हैं तथा पंचायत में 19 वार्ड, 2 पंचायत समिति एवं चार गांव है.

इस पंचायत में पंच सदस्य के लिए 10 वार्ड सदस्य निर्विरोध रहे हैं और शेष विभिन्न पदों के लिए रोचक मुकाबला होने की आसार दिख रहा है. निर्वतमान मुखिया के विरूद्व किसी मामले को लेकर मुकदमा दर्ज है और पुलिस को उनकी तलाश सै. लेकिन विगत दिनों उन्होंने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन करा गए हैं. जिसके बाद उनके समर्थक जनसंपर्क को लेकर लगे हुए हैं.

20210921 021906

20210919 210447

20210919 191737

यदि इस पंचायत के विकास की बात करें तो थोड़ी से बारिश में यहां जलजमाव की समस्या से लोगों की मुसीबत बढ़ जाती है. अगुवानी बस स्टैंड से अन्य जिलों के लिए बस खुलती हैं. लेकिन बस स्टैंड की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और यह बारिश के दिनों में नारकीय स्थिति बन जाती है. पंचायत में खेल-कुद के लिए सुदृढ मैदान नहीं होना, शिक्षण संस्था का आभाव, पुस्तकालय की कमी से युवा पीढ़ी खुद को ठगा महसूस करते आ रहे हैं.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!