Breaking News

मानसी से फनगो हाल्ट तक सड़क निर्माण हेतु 71 एकड़ जमीन की आवश्यकता



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मानसी से मां कात्यायनी मंदिर होते हुए हरदी चौघरा तक सड़क निर्माण को लेकर कवायद शुरू हो गई है. मानसी से फनगो हाल्ट तक सड़क निर्माण एवं रेल ब्रिज के समानांतर तीन रोड ब्रिज निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण को लेकर ज़िलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन के डीजीएम के साथ बुधवार को वार्ता की. बताया जाता है स्टेट हाईवे 95 के इस 14 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए 71 एकड़ जमीन अर्जित करने की आवश्यकता है. इस सड़क निर्माण के क्रम में नदियों पर 3 पुल का निर्माण होना है. यह सड़क मां कात्यायनी मंदिर के बगल से गुजरेगी. मिली जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे 95 को लेकर अबतक दो बार बैठक की जा चुकी है.

इस महत्वाकांक्षी परियोजना से माँ कात्यायनी मंदिर तक आवागमन सुलभ होगा. साथ ही जिले से सहरसा तक जाने के लिए एक और सड़क संपर्क स्थापित होगा. जिससे सहरसा जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा. बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के डीजीएम के साथ वार्ता के दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी जनक कुमार भी उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

error: Content is protected !!