Breaking News
IMG 20210914 WA0238

जिले की समस्याओं की तरफ मंत्री मदन सहनी का कराया ध्यान आकृष्ट

IMG 20210829 225712 733

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला अतिथि गृह में मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री सह समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी जी का जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुके भेंट कर एवं माला पहना कर स्वागत किया. बताया जाता है कि मंत्री बाढ़ की समीक्षा हेतु जिले के दौरे पर हैं. जिला अतिथि गृह मे मंत्री के साथ जदयू के स्थानीय नेताओं ने जिले की समस्या एवं उनके निदान को लेकर चर्चाएं की. इस क्रम में जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बिंदुवार विभिन्न समस्याओं को रखा. जिसमें शहर की जर्जर सड़कें, शहर से जल निकासी, शहर से सटे सोनमनकी सड़क का पानी स्लूइस गेट से देरी से निकासी आदि जैसी समस्याएं शामिल था.

साथ ही जदयू जिलाध्यक्ष ने रोज बड स्कूल से बछौता गांव होते हुए भिरयाही गांव जाने वाली सड़क, खगड़िया-अलौली पथ की जर्जर स्थिति एवं बछौता बहियार में लगभग 500 एकड़ में लगे गेहूं के जलकर राख हो जाने पर किसानों को अबतक मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. वहीं जिला प्रभारी मंत्री का ध्यान राजेंद्र सरोवर के सौंदर्यीकरण, राजेंद्र सरोवर से लेकर डीएवी स्कूल होते हुए केंद्रीय विद्यालय तक जाने वाली जर्जर मार्ग पर भी आकृष्ट कराया गया. बताया जाता है क मंत्री ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु भरोसा दिलाया है.

IMG 20210812 WA0006

IMG 20210812 WA0005

मौके पर जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद, प्रदेश सचिव सुबोध पटेल, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो साहेब उद्दीन, जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, उमेश सिंह पटेल, जिला महासचिव, रामा शंकर सिंह, इंद्रदेव सिंह, संदीप केडिया, जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमारी, निर्मला कुमारी, पार्वती देवी, मनोज कुमार, सुमन कुमार पटेल, मीडिया सेल के संयोजक सावन कुमार, दीपक कुमार, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा, चौथम प्रखंड अध्यक्ष विजय खड़ग, अलौली प्रखंड अध्यक्ष लोहा सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, हम के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव, वीआईपी के जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी, लोजपा के जिलाध्यक्ष मो मासूम आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!