Breaking News
IMG 20210906 230930

खगड़िया की बेटी नम्रता मिश्रा को मिला राजकीय सम्मान

IMG 20210829 225712 733
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना सचिवालय में भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के मध्य विद्यालय मदरौनी में शिक्षिका पद पर कार्यरत जिले के परबत्ता प्रंखड कन्हैयाचक गांव निवासी जयंत मिश्र व मीना कुमारी की पुत्री नम्रता मिश्रा को राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया.

IMG 20210812 WA0006

IMG 20210812 WA0005

जिले की बेटी को सम्मान मिलने पर शिक्षिका भावना कुमारी, सुधा भूषण, रेखा कुमारी, इंदिरा कुमारी, कुमारी सुमन सहनी, पिंकू कुमारी, शबनम बानो, कलावती कुमारी, शिक्षक प्रभाष कुमार, मो रियाजउद्दीन, मो जलील नदाफ, विकास सोलंकी, मनोज कुमार, प्रवीण गौतम, रंजन कुमार, अनिल पंडित, सौरभ कुमार, तिरंजय कुमार, विकास कुमार, हरे कृष्ण कुमार, विमलेंदु शेखर, बिमल कुमार मिश्र, राकेश रमण शर्मा आदि एवं श्रवण कुमार राय, अनुपम कुमार, पुष्पक, सोनू मिश्रा, ग़ज़ल गायक प्रतीक सहित जिले के शिक्षाविद् व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दीं हैं.

बताया जाता है कि कोरोना काल में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका नम्रता मिश्रा ने आँनलाइन माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने में बेहतर काम किया था. नम्रता मिश्रा को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव संजय कुमार ने अंग वस्त्र, 15 हजार रुपये का चेक, प्रशस्तिपत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया है. वे जिला के परबत्ता प्रखंड के कन्हैयाचक निवासी जयंत मिश्रा की पुत्री हैं. उनकी मां मीना कुमारी केंद्रीय विद्यालय कटिहार में शिक्षिका थीं और वे सेवानिवृत हो चुकी हैं. जबकि नम्रता के पति बांका जिले के अमरपुर फतेहपुर निवासी रक्षित सिंह हैं. जिनका गांव में ही सीमेंट कंक्रीट पोल मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस है. बताया जाता है कि उनके बिजनेस से दर्जनों लोगों को रोजी-रोटी मिल रहा है. उनका भागलपुर तिलकामांझी में भी घर है. नम्रता मिश्रा की पांचवीं तक की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में हुई. जबकि वे बीपी नगर केंद्रीय विद्यालय कहलगांव से मैट्रीक की परीक्षा 62 प्रतिशत अंकों के साथ एवं इंटर बीबीनगर केंद्रीय विद्यालय कहलगांव से प्रथम श्रेणी से पास किया. इंटर में उन्हें 60 प्रतिशत अंक मिला था. उन्होंने स्नातक टीएनबी कॉलेज भागलपुर से और एमए ओल्ड पीजी डिपार्टमेंट तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से किया. उन्होंने बीएड एसएम कॉलेज भागलपुर से किया और टीइटी व एसटीइटी की परीक्षा पास कर वर्ष 2014 से अंग्रेजी विषय की शिक्षिका के रूप में मध्य विद्यालय मदरौनी में योगदान दिया. नम्रता मिश्रा दो भाई व दो बहनें हैं. उनका एक भाई सत्यवर्त मिश्रा अमेरिका के कैलिर्फोनिंया में वाल मार्ट कंपनी में सिनियर मनैजर हैं. जबकि बहन नीता मिश्रा भी पीसीएस कैलिर्फोनिंया में जॉब करती हैं.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!