Breaking News
IMG 20210905 WA0312

कैबिनेट मंत्री सहित कई दिग्गजों ने दी परबत्ता विधायक की माता को श्रद्धांजलि

IMG 20210829 225712 733

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी एवं परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार की माता बिंदु सिंह के निधन के उपरांत शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए विभिन्न राजनीति दल के दिग्गज नेता, मंत्री एवं कई प्रशासनिक अधिकारी रविवार को पहुंचे. दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए पैतृक गांव नयागांव सतखुट्टी स्थित स्वर्ण देवी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्राद्ध कर्म एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. शनिवार की देर शाम बेगूसराय से भाजपा सांसद व कैबिनेट ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम पहुंचे थे.

IMG 20210812 WA0005
IMG 20210812 WA0006

जबकि रविवार को पूर्व सांसद व लोजपा नेता सुरजभान सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय , भाजपा नेता श्रम मंत्री जीवेश मिश्र, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व मंत्री अवनिश सिंह, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल, मुंगेर विधायक प्रवीण कुमार, बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, गौरेया कोठी (सिवान) के भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह, खगड़िया के कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव, सीपीआई के बखरी विधायक सुर्यकांत पासवान, भाजपा नेता रवि पासवान आदि ने बिंदु सिंह की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. कई नेताओं ने चर्चित स्वर्ण देवी दुर्गा मंदिर में भी माथा टेका.

श्रद्धांजलि सभा में इलाके के नामचीन संगीत कलाकार राजीव सिंह, किंकर सिंह, दुर्गा चरण सिह, रविन्द्र झा, अमित कुमार एवं कंचन प्रिया आदि ने अपने-अपने टीम के साथ बारी-बारी से संगीत प्रस्तुत किया. गजल गायक राजीव सिंह के द्वारा “चिट्ठी ना कोई सन्देश जाने वो कौन सा देश जहाँ तुम चले गए” एवं कंचन प्रिया के द्वारा “सांसो का क्या भरोसा रुक जाए चलते चलते जीवन की है जो ज्योति बुझ जाए जलते जलते” जैसी प्रस्तुति से लोगों की आंखें नम हो गई. श्रद्धांजलि सभा के अंतिम दिन कई गण्यमान्य लोगों के अलावा इलाके के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!