रफ्तार का कहर, वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रंखड के मोजाहिदपुर बजरंगबली मंदिर के पास बुधवार को अगुवानी – महेशखूंट मुख्य सड़क पर मिलर कंक्रीट गाड़ी के चपेट में आ जाने से 8 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक एस पी सिंगला कंपनी के द्वारा अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा नदी महासेतु निर्माण एवं पहुंच पथ निर्माण कार्य को लेकर अगुवानी – महेशखूट सडक पर मोजाहिदपुर बजरंगबली मंदिर के पास से मिलर कंक्रीट गाड़ी तेज रफ्तार में गुजर रहा था. इस बीच बच्ची वाहन की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतका की पहचान मोजाहिदपुर निवासी सुनिल शर्मा की 8 वर्षीय पुत्री पूजा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया. उधर परबत्ता पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस थाना ले आई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि मिलर गाडी को कब्जे में लिया गया है. साथ ही अगुवानी निवासी चालक पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
घटना से मोजाहिदपुर गांव में मृतक पूजा कुमारी के घर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका की मां मीना देवी लगातार बेसुध हो जा रही थीं. ग्रामीणों के अनुसार उक्त परिवार बेहद गरीब है और मजदूरी ही उनके भरण-पोषण का एकमात्र जरिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन एवं निर्माण कंपनी से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.