Breaking News
IMG 20210829 WA0000

शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने परबत्ता पहुंचे विभिन्न दलों के विधायक

IMG 20210812 WA0006

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के आवास पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने शनिवार की देर शाम राजद के शिवहर विधायक चेतन आनंद, ओबरा के विधायक ऋषि यादव, मोहिउद्दीननगर से भाजपा विधायक राजेश सिंह पहुंचे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.

बताते चलें कि बिहार सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री आर एन सिंह की धर्मपत्नी व परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार की माँ बिंदु सिंह का पटना स्थित आवास पर बुधवार की सुबह निधन हो गया था. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विधायक के पैतृक गांव जिले के सतखुट्टी नयागांव लाया गया था और उनका अंतिम संस्कार अगुवानी घाट गंगा में किया गया.

IMG 20210812 WA0005

मिली जानकारी के अनुसार उनका श्राद्ध कर्म कार्यक्रम स्वर्ण दुर्गा मंदिर सतखुट्टी नयागांव प्रांगण में तीन सितंबर से प्रारंभ होगा. जिसमें विभिन्न राजनीति दल के लोगों का शिरकत करने की सूचना मिल रही है. इधर खगड़िया के कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव भी रविवार को परबत्ता विधायक के पैतृक आवास पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!