Breaking News

बहनें करती रहीं ऱाखी की थाली लेकर इंतजार, भाई की डूबने से मौत

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : रक्षाबंधन के दिन बहनों का अपने इकलौते भाई का इंतजार…इंतजार बनकर ही रह गया. बहनों की राखी की थाली यूं ही सजी रह गई और भाई के हादसे का शिकार होने की खबर ने बहन सहित परिजनों को झकझोर दिया . घटना जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्किपुर की है. 

मिली जानकारी के अनुसार मुश्किपुर निवासी पप्पू साह का 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार अपनी बहनों से राखी बंधवाने के पूर्व मुश्किपुर घाट नहाने गया था. नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना के बाद गोताखोर ने किशोर को पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि हिमांशु की छह बहने हैं. जो अपने इकलौते भाई को राखी बांधने का इंतजार कर रहीं थीं. लेकिन उन सभी बहनों के लिए यह इंतजार एक ऐसा इंतजार बन गया जो कभी खत्म नहीं होने वाली है. घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर रक्षाबंधन त्योहार की खुशियां पलभर में गम में बदल गया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और साथ ही बहनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा .

 

Check Also

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

error: Content is protected !!