Breaking News

रक्षाबंधन पर छोटी बहनों को उपहार में दी गई पाठ्य-पुस्तकें

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : रक्षाबंधन के अवसर पर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मानसी इकाई के द्वारा बच्चों के बीच पाठ्य-पुस्तक का वितरण किया गया. वहीं स्टूडेंट फ़ॉर डेवलमेंट के जिला संयोजक गौरव कुमार एवं सनोज शर्मा ने बताया कि आज भी हमारा समाज लड़का और लड़की में भेद-भाव करता है. जिससे हमारी बहनों की शिक्षा एक दायरे तक ही हो पाता हैं. ऐसे में शिक्षा के अधिकार से वे वांछित ना रहे, इसीलिए उनके अंदर शिक्षा की अलख जगाने हेतु आज इस पावन पर्व के अवसर पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने बहनों को उपहार के साथ साथ पाठ्य-पुस्तक का वितरण किया है. 

मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नलिन सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है और हर भारतवासी को इस त्योहार पर गर्व है. लेकिन आज भी कई भाइयों की कलाई पर राखी सिर्फ इसलिए नहीं बंध पाती क्योंकि उनकी बहनों को उनके माता-पिता ने इस दुनिया में आने ही नहीं दिया. यह शर्मनाक है कि जिस देश में कन्या-पूजन का विधान शास्त्रों में है, वहीं कन्या-भ्रूण हत्या के मामले भी सामने आते रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें यह याद दिलाता है कि बहनें हमारे जीवन में कितना महत्व रखता है.


इस अवसर पर अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि यूं तो भारत में भाई-बहनों के बीच प्रेम और कर्तव्य की भूमिका किसी एक दिन की मोहताज नहीं है. लेकिन रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की वजह से ही यह दिन महत्वपूर्ण बना है.

वहीं जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत निगम ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही रक्षाबंधन के महापर्व को पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाता रहा है. जबकि नगर मंत्री आनंद राही एवं स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के जिला संयोजक रौशन कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार छात्रों के उत्थान के लिए कार्यरत हैं. इस क्रम में मिशन साहसी के माध्यम से विद्यार्थी परिषद प्रत्येक साल छात्रों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देती है. इस अवसर पर कुणाल कुमार, मुनमुन कुमार, अमीषा सिंह, अंशु कुमारी, छोटी कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी, मनीषा कुमारी, नेहा कुमारी, मोनी कुमारी आदि उपस्थित थीं.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!