बाढ़ से पोल्ट्री फार्म में मरी हजारों मुर्गियां, लाखों का नुकसान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बाढ़ ने जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के वार्ड 6 माधवपुर गांव के राकेश कुमार मिश्र का लाखों का नुकसान कर दिया है. वे विगत दस वर्षों से पोल्ट्री फार्म से अपने परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे थे. लेकिन इस बार बाढ़ ने उनकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है. मुर्गी पालक राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में 2000 चूज़े जूलाई महिने में डाला गया था. बताया जाता है मुर्गी का वजन 900 ग्राम हो गया था और उसे 25 अगस्त से उसे बेचने की तैयारी थी. जिसमें लगभग 2.50 लाख रुपए खर्च हुआ था. लेकिन इस बीच गंगा की बाढ़ ने तबाही ला दी.
बताया जाता है कि बाढ़ का पानी आने पर पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों को छत पर लाकर शिप्ट कर दिया गया. इस बीच पूरा गांव जलमग्न हो गया. लेकिन छत पर मुर्गियों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लगभग 1850 मुर्गियों ने दम तोड दिया और उसे फेंकना पड़ा. कहा जा रहा है कि अब मात्र 150 सौ मुर्गियां बची है और उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
राकेश मिश्रा ने बताया कि 2016, 2019 में भी बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश किया था. लेकिन उस वक्त समय रहते मुर्गियों को बेच लिया गया था. बावजूद इसके उस वक्त पचास हजार का नुकसान हुआ था. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है.