
रक्षाबंधन पर पेड़ को बांधी राखी, लिया गया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : रक्षाबंधन को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार माना जाता है. इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है. लेकिन जिले में इस त्योहार को पर्यावरण संरक्षण से जोड़कर भी देखा जाने लगा है. रक्षाबंधन के दिन लोग पेड़ों पर रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हैं.
इस क्रम में रविवार को रक्षाबंधन के दिन जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व युवा लोकसभा प्रभारी विक्रम यादव ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर प्रयावरण संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सीएम का दूरदर्शी सोच बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे शुद्ध वायु का संचार करते हैं और इसकी सुरक्षा करना जिले के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है.
वहीं युवा लोकसभा प्रभारी विक्रम यादव ने बताया कहा कि वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधकर यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि यह हमारे लिए बहुत ही बहुमूल्य हैं. इसलिए हमें भाई-बंधुओं की तरह इनकी रक्षा के लिए संकल्पित होना होगा. साथ ही उन्होंने जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने एवं वृक्ष लगाने व वृक्षों को सुरक्षित रखने का आह्वान किया. मौके पर युवा विधान सभा प्रभारी विकाश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.