
पसराहा : बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कमरी गांव के पास बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने मौत हो गई. बताया जाता है कि पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडीहा निवासी पवन साह का 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार शनिवार सुबह को क़मरी गांव के समीप कोशी नदी के रिसाव से आई बाढ़ के पानी में नहाने गया था. इसी दौरान वो गहरे पानी में चला गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर दर्जनों ग्रामीण एकत्रित हो गए और रौशन को पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से मृतक के परिजनों के बीच शौक का माहौल है और उनका रो+रोकर बुरा हाल है.