लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के तीन गांव मुरादपुर, विष्णुपुर व माधवपुर बाढ़ से जलमग्न हो गया था. लेकिन विगत कुछ दिनों से गंगा के जलस्तर में कमी होने से अब गांव की सड़क दिखाई देने लगी है. मुरादपुर गांव जाने वाली मुख्य सड़क बाढ़ में ध्वस्त हो गया था. लोगों की परेशानी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार उर्फ बंटू एवं लालरतन ने पहल की और उनके नेतृत्व में गांव के युवाओं के सहयोग से ध्वस्त सड़क को जुगाड़ तकनीक से चलने लायक बनाया गया. ताकि लोगो की आवाजाही की परेशानी थोड़ी कम हो सके. फिलहाल बाढ़ से पंचायत के लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


