Breaking News

बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन का वितरण, लगाया गया मेडिकल कैंप भी

 

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के इंग्लिश टोला और एकनिया गांव के बाढ़ पीड़ितों के बीच शुक्रवार को पूर्व नगर सभापति सह जाप नेता मनोहर कुमार यादव ने सुखा राशन का पैकेट वितरित किया. साथ ही डॉ दीपक कुमार के द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर बाढ़ पीड़ित परिवार का ईलाज निःशुल्क करते हुए उन्हें दवा दी गई. 

मौके पर पूर्व नगर सभापति  मनोहर कुमार यादव ने कहा कि  गंगा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. गांव के अनेकों घरों में पानी भर जाने के कारण लोग भूखे रहने को विवश हैं. बाढ़ पीड़ित घर के पास के ऊंचे स्थान पर रह रहे हैं. उनके लिए घर से दूर जाना भी मुश्किल है, क्योंकि वे लोग घर मे रखे सामान की सुरक्षा के लिए भी चिंतित हैं. ऐसे में जाप के द्वारा इंग्लिश टोला और एकनिया के बाढ़ पीड़ित परिवार को सुखा राशन महैया कराया गया है. जिसमें तीन किलो चूड़ा, आधा किलो मुढ़ी,लदो सौ पचास ग्राम दालमोट, आधा किलो चीनी, मोमबत्ती, डिटर्जेंट पॉडर, साबुन, व बड़ा बिस्किट आदि शामिल हैं .

वहीं जाप नेता ने बताया कि  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल कैम्प की जरूत थी. ऐसे में डॉ दीपक कुमार से संपर्क साधा गया और उन्होंने निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाने की सहमति जताई. मौके पर बीमार लोगों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, जाप नेता सुमित कुमार,  मो नसीम उर्फ लंबू, प्रिंश कुमार, जितेंद कुमार, आमिर खान, मनीष कुमार, नंदकिशोर कुमार, पृथ्वी तांती आदि उपस्थित थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!