सद्भावना दिवस के रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : राजीव गांधी के जयंती को कोसी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार मांझी एवं पीटीआई डॉक्टर सुरेश बैठा उपस्थित थे.
वही मुंगेर विश्वविद्यालय एनएसएस पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार वे भी ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में रक्तदान पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों को प्रेम भाव का प्रतीक मानकर रक्तदान करना चाहिए. जबकि कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने समुदाय व धर्म से उपर उठकर आपस में मेल व सद्भावना बनाये रखने पर बल दिया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय माझी ने किया. राष्ट्रीय सेवा योजना सद्भावना दिवस पर मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा रक्तदान विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कोसी महाविद्यालय के एनएसएस प्रतिभागी साक्षी कुमारी, निखिल कुमार, नवनीत कौर एवं अभिषेक कुमार का विश्वविद्यालय स्तर के लिए चयनित किया गया.
वहीं कार्यक्रम को समापन राजीव गांधी द्वारा दिए गए मुखारविंदु का प्रतिज्ञा लेते हुए संचालन पदाधिकारी डॉ संजय कुमार मांझी के द्वारा कराया गया. मौके पर एनएसएस के छात्र राज कुमार, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, अमृता कुमारी, निकिता कुमारी, दिव्यानी कुमारी, गौतम कुमार, गोलू कुमार, आदि मौजूद थे.