Breaking News

4 व 5 सितंबर को होगी भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : एनडीए द्वारा आयोजित पंचायती परामर्श समिति के सदस्य, उपाध्यक्ष और अध्यक्षों का सम्मान समारोह सह मिलन समारोह में भाग लेने गुरूवार को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी एक दिवसीय दौरे पर खगड़िया पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने बताया कि आगामी 4 एवं 5 सितंबर को भाजपा नेताओं की जिले में जमघट लगेगी. 

भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने बताया है कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन 4 सितंबर को उप मुख्यमंत्री द्वय तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, राजस्व एवं भूमिसुधार मंत्री रामसूरत राय, विधि मंत्री प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन आवास बोर्ड स्थित मंजू वाटिका रिजॉर्ट में किया जायेगा.

दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 5 सितंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, सह संगठन महामंत्री शिव नारायण भी समारोह में शिरकत करेंगे. साथ ही समाराेप सत्र के उपरांत भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे.



संजय खंडेलिया ने बताया है कि भाजपा के कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में दिन रात लगे हैं. जबकि उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से भी कार्यक्रम की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया और उनका मार्गदर्शन लिया गया.

Check Also

मीडिया को दी गई धमकी लोकतंत्र पर हमला, भाजपा मीडिया की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध : संजय खंडेलिया

मीडिया को दी गई धमकी लोकतंत्र पर हमला, भाजपा मीडिया की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध : संजय खंडेलिया

error: Content is protected !!