सीएम पहुंचे खगड़िया तो परबत्ता विधायक डॉ संजीव ने रख दी यह मांग
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिला पहुंचने पर परबत्ता के विधायककडॉ संजीव कुमार ने सीएम का अभिवादन किया. इस दौन विधायक डॉ संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जिले के लाइफ लाइन गोगरी -नारायणपुर तटबंध को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं बांध का उंचा कर उसपर बोल्डर पीचींग कराने की मांग रख दी. ताकि तटबंध सुरक्षित रह सके.
मौके पर विधायक ने सीएम को बताया कि बाढ़ के दिनों में बांध की सुरक्षा को लेकर लोगों के मन आशंका रहती है. जिससे लोग भयाक्रांत रहते हैं. बताया जाता है कि विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए प्रधान सचिव को इस संबंध में कहा और मुख्यमंत्री ने अगले वित्तीय वर्ष में इस दिशा मे कार्य करने का आश्वासन दिया है.
मुख्यमंत्री द्वारा राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतखंड में बाढ़ पीड़ितों के लिए संचालित सामुदायिक किचन, स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने के दौरान परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार सीएम के साथ थे.