Breaking News

पूर्व विधायक ने जिलेवासियों से की आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के हृदय स्थली राजेन्द्र चौक पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने तिरंगा फहराया. वहीं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश साइंस, टेक्नोलोजी, आर्थिक, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, उद्योग, परमाणु शक्ति, खेल व कला संस्कृति आदि सभी क्षेत्रों में काफी तरक्की किया है. साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से आपसी प्रेम व सौहार्द बनाये रखने की अपील किया. साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि वे बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए चिंतित हैं और आपदा-विपदा की घड़ी में पीड़ितों की सेवा व सहायता करने से वे कभी भी पीछे नहीं रहे हैं.

मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे जदयू के जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने भी संबोधित किया  इस अवसर पर सत्यवीर, हम के जिला अध्यक्ष संजय यादव, समाज सेवी अमित कुमार प्रिंस, निर्धन यादव, उज्जवल कुमार, समाज सेवी चम्पा राय, मो इसराफिल, श्रवण ठाकुर, धीरेन्द्र यादव, कुन्दन कुमार यादव, सुनील कुमार बबलू, राजेश राय, तरूण सिंह आदि उपस्थित थे.



Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!