Breaking News

खगड़िया में शान से लहराया तिरंगा, देखें जश्न-ए-आजादी की तस्वीरें

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जिले भर में जश्न का माहौल है और हर तरफ शान से तिरंगा लहरा रहा है. इस अवसर पर जिले का मुख्य समारोह शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने झंडोत्तोलन किया और वहीं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. मौके पर डीएम व एसपी अमितेश कुमार ने पैरेड की सलामी ली. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया.

अपनी पेंटिंग को लेकर चर्चाओं में रहने वाली श्रेयांशी तुलस्यान को भी किया गया सम्मानित

जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने किया झंडोत्तोलन 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जदयू के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्री बबलू कुमार मंडल के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. वहीं राष्ट्रीय गान गाया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज़ को सलामी दी गई.

मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव सुबोध कुमार पटेल, प्रदेश सचिव सह लोकसभा प्रभारी नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन, निर्मला कुमारी, चंदन कुमारी, सुमित कुमार सिंह, सुनीत कुमार चौधरी, सुनील कुमार मुखिया, मो साहेब उद्दीन, युवा लोकसभा प्रभारी विक्रम यादव, विकाश कुमार सिंह, मो. ग्याश उद्दीन, विनय कुमार पटेल, राजेश कुमार मेहता, उमेश सिंह पटेल, मनोज कुमार, रंजना देवी, मीरा देवी, पार्वती देवी, ममता जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जयंती पटेल, अनुज कुमार शर्मा, रवींद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, अमरकांत वर्मा, पंकज कुमार गुप्ता, शिवनारायण सिंह, पूनम जायसवाल, जय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार चौधरी, अनिल पोद्दार, मनोज पटेल, प्रमोद कुमार सिंह, गुड्डू रंगीला, रामप्रवेश यादव, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे. 

बाढ़ से भी कम नहीं हुआ उत्साह, पानी में उतर कर फहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाढ़ की मार झेल रहे जिले के परबत्ता प्रखंड से झंडोत्तोलन की अनोखी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कर यह लगता है कि परिस्थिति जैसी भी हो कुछ लोगा देश के प्रति अपने कर्तव्यों को हर हाल में निभाने के लिए तैयार रहते हैं

जिले के परबत्ता प्रखंड के दुरन सिंह उच्च माध्यंमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक मो जलील नदाफ ने बाढ़ की पानी के बीच झंडोत्तोलन किया और वहीं तिरंगे को सलामी दी गई.

देखें जश्न-ए-आजादी की कुछ और भी तस्वीरें



Check Also

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!