Breaking News

बिहार में खेल नीति व खेल अकादमी बनाये सरकार : कृष्णा कुमारी यादव



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह लोकसभा के पूर्व चुनाव में उम्मीदवार रहीं कृष्णा कुमारी यादव ने कहा है कि भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश के लिए यह नाकाफी है. बावजूद इसके खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. उन्होंने कहा है कि यदि सरकार खिलाड़ियों को ईमानदारी पूर्वक बेहतर सुविधा और माहौल देती है तो भविष्य में और भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है. साथ ही उन्होंने कहा है कि देश में प्रतिभा की कमी नहीं है, पर प्रतिभा को तराशने में कोताही बरती जाती है. खिलाड़ियों की प्रतिभा को जूनियर, सब जूनियर स्तर पर दूरगामी दृष्टिकोण से पहचान कर यदि उन्हें स्तरीय सुविधा और प्रशिक्षण मिले तो देश को खेल के क्षेत्र में  विश्व स्तरीय मुकाम मिलना मुश्किल नहीं  होगा. 

ऱाष्ट्रीय स्तर की धाविका रही कृष्णा कुमारी यादव ने कहा है कि अधिकांशतः गरीब परिवार से आने वाले खिलाड़ी  शुरुआती दिनों में अपने भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं और उन्हें अपने परिवार के भरण- पोषण की चिंता रहती है. जिसके कारण प्रतिभावान खिलाड़ी भी बीच में ही खेल को छोड़ देते हैं. सरकार को ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा है कि वर्ष 1980  -1990 के दशक में देश में खेल और खिलाड़ियों का खोज स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के द्वारा प्रखंड स्तर से लेकर जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर किया जाता था. लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. उधर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्यों में खेल का माहौल है. जिस वजह से वहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा अधिकांश सुविधा इन्हीं राज्यों में है. साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी राज्य के खिलाड़ियों के द्वारा किया गया प्रदर्शन देश को गौरवान्वित करने वाला होता है. लेकिन दु:ख होता है जब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल स्पर्धा में बिहार का एक भी प्रतिनिधित्व देखने को नहीं मिलता है. 
वहीं उन्होंने कहा कि एक समय था जब संयुक्त बिहार-झारखंड के खिलाड़ियों का एथलीट, फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व देखने को मिलता था. लेकिन अब ऐसा सपना बन गया है. क्योंकि राज्य में कोई खेल नीति नहीं है और ना ही उच्च स्तर का आवासीय स्टेडियम एवं प्रशिक्षण केंद्र की सुविधा ही उपलब्ध है.जहां खिलाड़ी खुद को निखार सकें. कृष्णा कुमारी यादव ने राज्य सरकार और केन्द्र सरकार से बिहार में खेल के प्रति युवाओं में रुझान बढ़ाने के लिए खेल नीति एवं खेल अकादमी बनाने की मांग की है. ताकि राज्य के युवाओं में खेल के प्रति आकर्षण पैदा किया जा सके.

Check Also

बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

error: Content is protected !!