
रानी सकरपुरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होगा चालू
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता संजय खंडोलिया ने बताया है कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का प्रयास सफल रहा है और जिले के रानी सकरपुरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का चालू होना तय हो गया है.
……….
मामले पर संजय खंडोलिया ने कहा है कि रानी सकरपुरा क्षेत्र के लोगों के चिर प्रतीक्षित मांग पर सम्राट चौधरी ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को रानी सकरपुरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सामंजित और समाहित करने का आग्रह किया था. इस आलोक में स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र के माध्यम से सम्राट चौधरी को सूचित किया है कि रानी सकरपुरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.
साथ ही संजय खंडेलिया ने कहा है कि लंबे समय से इस काम के लिए प्रयास किया जा रहा था. लेकिन कुछ परिस्थितिवश अभी तक ये कार्य नही हो पाया था. जबकि अब मंत्री सम्राट चौधरी की पहल से कार्य का निष्पादित होना सुनिश्चित होता प्रतीत होने लगा है. जिसके लिए उन्होंने मंत्री के प्रति जिलेवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है.