
जिला प्रशासन के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी को राष्ट्रपति की ओर से किया गया सम्मानित
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : एट होम कार्यक्रम के तहत सोमवार को राष्ट्रपति की ओर से स्वतंत्रता सेनानी चतुरी साह को जिला प्रशासन के माध्यम से सम्मानित किया गया. इस क्रम में परबत्ता प्रखंड के पिपरा लतीफ पंचायत अंतर्गत मड़ैया बाजार स्थित स्वतंत्रता सेनानी के आवास पर एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने एट होम कार्यक्रम के लिए चयनित स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया. वहीं एसडीओ ने स्वतंत्रता सेनानी चतुरी साह को शॉल व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया.
मौके पर एसडीओ ने कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा है और उनकी बदौलत हा हमलोग आज आजाद भारत में हैं.
………..
वहीं बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता की संघर्ष में स्वतंत्रता सेनानियों ने जो दर्द व परेशानियों को सहन किया है, उसे शब्दों में नहीं उतारा जा सकता है और आने वाली पीढ़ियां उनके निस्वार्थ बलिदान और कड़ी मेहनत का सदैव ऋणी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी बड़ी मुश्किल से मिली है और इसे संभाल कर रखने की जिम्मेदारी सभी की है. इस अवसर पर पंचायत सचिव मोहम्मद कासिम, लिपिक मोहम्मद अख्तर आदि उपस्थित थे.