
हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से बदमाशों ने लूटा 15 हजार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हरिया गांव में एक सीएसपी संचालक से बदमाशों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर करीब 15 हजार रूपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार का बताया जा रहा है.
……….
घटना की जानकारी देते हुए यूनियन बैंक ग्राहक सेवा संचालक पीड़ित किशोर कुमार रंजन ने बताया है कि हर दिन की तरह सोमवार को भी वे कुल्हड़िया पंचायत मुखिया के दरवाजे पर बैंकिंग का कार्य कर रहो थे. इसी बीच पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे. बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर तान दियै और बोला कि जो भी कैस है सब दे दो. सीएसपी संचालक के बताया कि उस समय बैग में करीब 15 हजार कैश था, जिसे बदमाशों ने लूट लिया. बताया जाता है कि बदमाश मास्क से अपना चेहरा ढ़का हुआ था.
घटना के बाद पीड़ित सीएसपी संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है. इधर गांव में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने से ग्रामीण दहशत में है. उधर मामले पर परबत्ता थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी.