
एसपी का स्कार्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन पुलिसकर्मी हुए घायल
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पुलिस अधीक्षक अमीतेश कुमार का स्कार्ट वाहन और टैक्टर के बीच टक्कर में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है. घटना जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर के समीप एनएच-31 पर का बताया जाता है.
………..
मिली जानकारी के अनुसार एसपी रविवार की देर शाम सीमावर्ती क्षेत्र का जायजा लेकर जिला मुख्यालय वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच-31 पर सतीशनगर के समीप उनके स्कार्ट वाहन की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. हादसे में स्कॉट वाहन पर सवार एक हवलदार व दो सिपाही घायल हो गए.
घटना के बाद घायलों को नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल पुलिसकर्मियों को जिले के सदर अस्पताल लाया जा रहा है. मामले पर पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बताया है कि एक हवलदार को टुड्ढी में एवं दो सिपाहियों के सिर में चोटें आई है. लेकिन तीनों पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं. साथ ही एसपी ने घायल पुलिसकर्मियों के शीघ्र कार्य पर लौट आने की उम्मीद व्यक्त की है.