छात्र जदयू संगठन का विस्तार, इन्हें मिली है नई जिम्मेदारी
लाइव खगडिया (मनीष कुमार) : छात्र जदयू दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मोहित प्रकाश के अनुमोदन के उपरांत छात्र जदयू के जिला व प्रखंड कमिटी का विस्तार कर दिया गया है. रविवार को जदयू के जिला कार्यालय मेंं जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, युवा लोकसभा प्रभारी विक्रम यादव व छात्र जद यू के जिलाध्यक्ष सिद्धांत कुमार उर्फ छोटू सिंह ने संयुक्त रूप से नवमनोनीत पदाधिकारियौं के नामों की घोषणा कर दी है. इस अवसर पर खगडिय़ा युवा जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल, कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे
छात्र जदयू के प्रखंड अध्यक्ष
01 सचिन कुमार, सदर
02 कृष्णा पटेल, मानसी
03 नवजोत भारती, अलौली
04 दीक्षा कुमार, परबत्ता
05 सिद्धांत राज बेलदौर
06 गुलशन कुमार सिंह, गोगरी
07 विशाल कुमार, चौथम
……….
छात्र जदयू के उपाध्यक्ष
01 राहुल कुमार,
02 बिट्टू कुमार,प्रिंस कुमार
03 विशाल कुमार सिंह
छात्र जदयू के महासचिव
01 रविकांत कुमार
02 रितेश कुमार
03 सोनू सिंह पटेल
04 नितेश कुमार
05 राजा कुमार
06 लव कुमार
07 वरुण कुमार
08 विशाल कुमार।
छात्र जदयू के सचिव
01 निशिकांत कुमार
02 पियूष पटेल
03 नीतीश कुमार
04 सन्नी कुमार
05 बिट्टू कुमार
06 सावन कुमार
07 आनंद कुमार
08 अनुराग कुमार
09 गुड्डू कुमार
10 राजा कुमार
छात्र जदयू के कोषाध्यक्ष
01 प्रशांत पटेल
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform