जदयू जिलाध्यक्ष पहुंचे बधेर, लिया बागमती नदी से हो रहे कटाव का जायजा
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नदियों के बढ़ते जलस्तर के बीच जिले के विभिन्न स्थलों पर कटाव जारी है और कटाव से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. हलांकि कटावरोधी कार्य के लिए प्रशासनिक पहल भी जारी है. शुक्रवार की सुबह जारी प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार जिले में बागमती, कोसी व गंगा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही थी. जबकि बूढ़ी गंडक का जलस्तर खतरे के निशान से 0.64 मीटर नीचे था.
इधर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने शुक्रवार को अलौली प्रखंड के दहमा खेरी खुटहा पंचायत के बधेर गांव में बागमती से हो रहे कटाव का जायजा लिया गया. इस क्रम में जदयू जिलाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्यायों को सुना.
मौके पर उन्होंने बताया कि मामले को जिले के पदाधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा और समस्या का निदान करने के दिशा में जल्द ही पहल की जायेगी. गौरतलब है कि बंधेर गांव में कटाव जारी है.
जदयू जिलाध्यक्ष ने मोहनपुर, कोदरा, खुटहा गांव का भी दौरा किया. मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी, जदयू सेवा दल के बूधन सदा, कुन्दन निराला आदि मौजूद थे.