उपमुख्यमंत्री सहित भाजपा के कई बड़े नेता ओबीसी मोर्चा की बैठक में करेंगे शिरकत
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में आगामी 4 और 5 सितंबर को आयोजित होने वाले भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्धाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी एवं भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र संयुक्त रूप से करेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने बताया है कि कार्यसमिति के अलग-अलग सत्रों को संबोधित करने के लिए विधि मंत्री प्रमोद कुमार, मंत्री नारायण प्रसाद, मंत्री जनक चमार भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे.
वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता के द्वारा बताया गया है कि 05 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में संबोधित करेंगे. जबकि कार्यक्रम के समापन समारोह और खुले सत्र को भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल संबोधित करेंगे. साथ ही संजय खंडेलिया के द्वारा बताया गया है कि कार्यक्रम में ओबीसी समाज के भाजपा के अन्य प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक की अध्यक्षता भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान करेंगे. जबकि आतिथ्य खगड़िया जिला भाजपा और ओबीसी मोर्चा करेगी.
इधर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजन राज और भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा है कि कार्यकर्ता पूर्व से ही कार्यक्रम की तैयारी मेंं लगे हुए है और अब जब कार्यक्रम तय हो गया है तो शीघ्र ही ओबीसी मोर्चा के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता और प्रदेश से इस कार्यक्रम के प्रभारी संजय खंडेलिया के साथ जिला भाजपा की एक विस्तारित बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा तय की जाएगी.