Breaking News
IMG 20210801 232944 366

सूर्य नारायण वर्मा बने बिहार किसान मंच के जिला अध्यक्ष



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के सन्हौली दुर्गा स्थान के प्रांगण में किसान नागेश्वर चौराशिया की अध्यक्षता में बिहार किसान मंच की एक बैठक आयोजित की गई . मौके पर बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. साथ ही जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रस्ताव लााया गया. इस क्रम में जिला अध्यक्ष के लिए सूर्य नारायण वर्मा का नाम बैठक में रखा गया. जिसको उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया.

बैठक में किसान नेता अशोक कुमार यादव ने जिला उपाध्यक्ष के लिए अनिल कुमार यादव एवं देवानंद सिंह कुशवाहा का नाम पटल पर रखा और मौजूद सदस्यों ने इसका समर्थन किया. ऐसे में अनिल कुमार यादव एशवं देवानंद सिंह कुशवाहा को जिला बिहार किसान मंच का जिला उपाध्यक्ष चुना गया. वहीं नवमवोनीत पदाधिकारियों को किसानो ने फूल माला पहना कर स्वागत किया.
बैठक में मुकेश सिंह, चंदन कुमार, पूर्व मुखिया पांडव पासवान, शशि प्रसाद यादव, बीरेंद्र यादव राकेश सिंह, मिथिलेश कुमार, गंगा सागर पंडित, अशोक कुमार यादव, सिकंदर यादव, राजेश निराला, बिनोद जयसवाल, पंकज चौधरी, मनोरंजन चौधरी, बलराम चौधरी, अर्जुन शर्मा, अमित कुमार, लक्ष्मी शर्मा, अर्जुन यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!