Breaking News

नगर परिषद संपूर्ण टीकाकृत क्षेत्र घोषित, वार्ड पार्षदों को किया गया सम्मानित



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर सभापति सीता कुमारी एवं जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा नगर परिषद को सम्पूर्ण टीकाकृत होने की घोषणा की गई. वहीं टीकाकरण अभियान की सफलता में वार्ड पार्षदों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए डीएम ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को सबसे पहले सम्पूर्ण टीकाकृत करना इसलिए आवश्यक था कि दूसरे लहर में शहर के लोग ही ज्यादा प्रभावित हुए थे. 
मौके पर नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा शहर को सम्पूर्ण टीकाकृत करने को लेकर बैठक रखी गई थी. वहीं जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया गया था कि नगर परिषद के सभी नगर पार्षद टीकाकरण के लिए डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करेगें और शहर को सम्पूर्ण टीकाकृत करने में सहयोग करेंगे. जिसका परिणाम सामने आ गया और आज शहर के सम्पूर्ण टीकाकृत होने की घोषणा कर दी गई है.

वहीं नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि शुरुआत में लोगों को टीका के लिए जागरूक करने में बहुत ही परेशानी हुई और लोगों को घर घर जाकर समझाना पड़ा कि टिका लेने से कोई परेशानी नहीं होगी व यह पूरी तरह से सुरक्षित है. इस क्रम में एक घर मे चारसे पांच बार भी जाना पड़ा. 

मौके पक नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, डीआईओ देवनंदन पासवान, अस्पताल प्रबन्धक शशिकांत, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी, चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद सरोजनी देवी, हेमा भारती, विजय यादव, अजय चौधरी, जितेंद गुप्ता, लीना श्रीवास्तव, बबीता देवी, रूपा कुमारी, मृदुला साहू, रूपा कुमारी, लूसी खातून, रिजवाना खातून, पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव, रविशचंद्र, मो साहब उद्दीन, समाजसेवी बबलू कुमार, मो नसीम, हंसराज, संजीव डोम, कनीय अभियंता रौशन कुमार, नगर परिषद के कार्यालय कर्मी अमरनाथ झा, संजीव कुमार, आशीष कुमार, गगन सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Check Also

पूर्व MLC के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, कहा- ‘पुराने साथी थे सोनेलाल मेहता’

पूर्व MLC के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, कहा- 'पुराने साथी थे सोनेलाल मेहता'

error: Content is protected !!