Breaking News

विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे खगड़िया के प्रियांश



लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : पोलैंड में आयोजित होने वाले विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में जिले के प्रियांश भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. आगामी 5 से 19 अगस्त तक विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन होना है. जहां जिले के लाल अपना जलवा बिखेरेंगे. 
प्रियांश मूल रूप से जिले के गोगरी जमालपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर सात भोजुआ के रहने वाले हैं. राकेश कुमार के पुत्र प्रियांश बेगूसराय व दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई की है. बताया जाता है कि तीरंदाजी में बचपन से ही उनकी दिलचस्पी रही है और उन्हें जिला व राज्य स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त मिल चुका है. 

प्रियांश का चयन भारतीय तीरंदाजी संघ के द्वारा विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए किया गया है. उनके चयन से खेल प्रेमियों में हर्ष है. साथ ही भोजुआ में रह रहे उनके चचेरे दादा अनंत कुमार कुमार सिन्हा ने प्रियांश के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए पोलैंड में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में उनके बेहतर प्रदर्शन की कामना की है.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!