Breaking News

सांसद मिले संचार मंत्री से और ऱख दी ये मांग, मिला मामले पर पहल का आश्वासन



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने भारत सरकार के संचार विभाग मंत्री देबू सिंह चौहान से मुलाकात की है. मामले पर सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने बताया है कि दूरसंचार जिला खगड़िया के अस्तित्व को बरकरार रखने तथा एक पूर्णकालिक टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पदस्थापन को लेकर सांसद के द्वारा संचार मंत्री से आग्रह किया है. साथ ही खगड़िया डाकघर को अन्य जिलों की भांति प्रधान डाकघर का दर्जा दिए जाने का अनुरोध भी सांसद ने मंत्री से किया है. 
सांसद प्रतिनिधि ने बताया है कि सांसद की मंत्री के साथ बैठक सार्थक रही है और संचार मंत्री ने दोनो ही मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. साथ ही मंत्री ने सांसद की दोनों मांगों पर अविलंब आगे पहल करने का आश्वासन दिया है.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!