
विभिन्न मांगों को लेकर छात्र नेताओं का अनशन रहा तीसरे दिन भी जारी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : विभिन्न मांगों को लेकर कोशी कॉलेज छात्र संघ के नेताओं का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. बताया जाता है कि अनशनकारी छात्र नेता नंदन कुमार व राजा कुमार की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी है. इधर कई छात्र संगठनों ने अनशन के समर्थन में पुतला दहन एवं कॉलेज में तालाबंदी कर रहे हैं. वहीं तीसरे दिन अनशन स्थल पर अनशनकारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर पहुंचे और जांच के उपरांत एक अनशनकारी को इलाज की जरूरत बताते हुए उन्हें अस्पताल जाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया.
छात्र नेताओं की मुख्य मांगों में एससी-एसटी, सामान्य व गर्ल्स छात्रावास चालू करने, कक्षा का नियमित संचालन, समय पर परीक्षा लेने व रिजल्ट जारी करने, सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था, एनसीसी एवं खेल के समानों व्यवस्था करने सहित स्थाई प्राचार्य व स्थाई कुलपति की नियुक्ति जैसी मांगें शामिल है.
जाप छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा एवं कोशी कॉलेज छात्र संघ के संयुक्त सचिव अंकित कुमार ने कॉलेज प्रशासन द्वारा मामले पर पहल नहीं करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि मांगों को अविलंब पूरा करने की बात कही है. साथ ही छात्र नेताओं ने कहा कि जबतक मांगें पूरी नहीं होती, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर छात्र नेता श्यामसुंदर, प्रिंस कुमार, छात्र संघ नेता कुंदन कुमार, जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार, सोहन कुमार, मोहन कुमार, सोनू कुमार, आनंद कुमार, अभिजीत कुमार, कुंदन कुमार, पांडव कुमार, सुशील कुमार, सुष्मिता, अस्मिता, नेहा, चांदनी, सोनाक्षी सहित कई अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.